Site icon World's first weekly chronicle of development news

बिहार लोक सेवा आयोग ने निकालीं एक साथ दो भर्तियां

BPSC government recruitment calendar released
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एक साथ दो भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए। एक भर्ती में बीपीएससी कार्यालय, पटना में सहायक प्रशाखा अधिकारी (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) के 41 पदों पर भर्ती निकाली है तो दूसरी के अनुसार बिहार खान एवं भूतत्व सेवा में खनिज विकास अधिकारी के 15 पदों पर भर्ती होगी।

बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 29 मई 2025 से 23 जून तक कर सकेंगे जबकि खनिज विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 16 जून तक लिए जाएंगे।

खनिज विकास अधिकारी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सेकेंड क्लास जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी डिग्री या जियोलॉजी में एम.टेक/माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।

आयु सीमा – 21 से 37 वर्ष।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा – 21 से 37 वर्ष।

चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई 4) पर आया अपडेट
राज्य के सरकारी स्कूलों में चौथे चरण (टीआरई 4) के तहत शिक्षक नियुक्ति और 7279 विशेष शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा 10 अगस्त के पहले होगी। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, शिक्षकों का पदस्थापन और तबादला भी 10 अगस्त तक हो जाएगा। शिक्षा विभाग सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह तय हुआ। शिक्षा मंत्री ने राज्य में अनुकंपा के आधार 6,421 पदों पर सेवाकाल में मृत शिक्षक-कर्मियों के आश्रितों की भी नियुक्ति 10 अगस्त तक कराने का निर्देश दिया। 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेजी जा चुकी है। विशेष शिक्षकों की नियुक्ति वाले प्रारंभिक स्कूल चिह्नित भी कर लिए गए हैं।

Exit mobile version