Site icon World's first weekly chronicle of development news

दिल्ली से मेरठ की रैपिड रेल में मना सकेंगे जन्मदिन, मिलेगी प्री-वेडिंग शूट की भी सुविधा

Birthdays can be celebrated on the Delhi-Meerut Rapid Rail, with pre-wedding shoots also available.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत में अब लोग जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूटिंग और अन्य छोटे समारोह और उत्सव आयोजित कर सकेंगे। दिल्ली-मेरठ लाइन पर 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेनों में ऐसे आयोजन कर इन्हें और भी खूबसूरत और यादगार बना सकेंगे।
एनसीआरटीसी ने नई पहल की है। लोग पांच हजार रुपये प्रति घंटे का शुल्क देकर ट्रेन के कोच की बुकिंग करा सकेंगे। व्यक्ति, इवेंट या वेडिंग ऑर्गनाइजर फर्म और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां ऐसे आयोजनों के लिए किसी स्टेशन पर खड़ी हुई या ट्रैक पर परिचालित नमो भारत कोच की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।
पहले से करानी होगी बुकिंग
किसी भी आयोजन के लिए फोटोग्राफी टीम, इवेंट ऑर्गनाइजर या व्यक्तिगत रूप से एक आवेदन प्रकिया द्वारा ट्रेन का कोच आरक्षित किया जा सकता है। साथ ही दुहाई डिपो में स्थित एक मॉक-अप कोच भी शूट के लिए उपलब्ध रहेगा।
कोच को पसंद के अनुसार सजाने का विकल्प दिया जाएगा। एनसीआरटीसी बुकिंग से 30 मिनट पहले (कैमरा, सजावट करने या अन्य उपकरण लगाने के लिए) और बुकिंग के 30 मिनट बाद का अतिरिक्त समय प्रदान करेगा।
फिल्म और डॉक्यूमेंट्री के लिए भी नीति बनी
एनसीआरटीसी की ओर से नमो भारत स्टेशनों और ट्रेनों को फिल्म और डॉक्यूमेंट्री शूटिंग जैसे आयोजनों के लिए किराए पर देने की भी विस्तृत नीति पहले से लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इन जगहों को फीचर फिल्म, टेलीविजन कमर्शियल, डॉक्यूमेंट्री और अन्य विजुअल प्रोजेक्ट्स के लिए कम समय के लिए किराए पर बुक किया जा सकता है।

Exit mobile version