Site icon World's first weekly chronicle of development news

कट्टरपंथ से सख्ती से निपटो ब्रिटेन को सीधी चेतावनी

Jaishankar
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम दुनियाभर के दुर्दांत लोगों की पनाहगाह बन चुका है। वहां इस्लामिक कट्टरपंथी, खालिस्तानी आतंकी समेत तमाम तरह के असामाजिक तत्व पल रहे हैं। उन्हें यूके के शासन-प्रशासन से किस हद का संरक्षण मिला है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंदन में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कार्यक्रम में खालिस्तानियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। अब भारत ने यूके को दोटूक लहजे में कह दिया है कि वो ऐसे भारत विरोधी तत्वों पर काबू पाए।
भारत ने ब्रिटेन से खालिस्तानी उग्रवादियों की बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों पर ध्यान देने को कहा है। पिछले हफ्ते लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा भारत ने कड़ाई से उठाया है। एक खालिस्तानी उग्रवादी ने लंदन में जयशंकर के काफिले के सामने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और भारतीय झंडा फाड़ दिया। यह पहली बार हुआ है जब विदेश दौरे पर मंत्री के साथ ऐसी घटना घटी।
खालिस्तानियों का हुड़दंग
जयशंकर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन की यात्रा पर थे। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ने ब्रिटेन के गृह सचिव से भी मुलाकात की। इस बैठक में, मंत्री ने भारतीय मिशनों/केंद्रों और राजनयिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के परिसर पर हुए हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की आवश्यकता दोहराई। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने खालिस्तानी उग्रवादियों की बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता भी जताई। भारत चाहता है कि ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ऐसे हमलों को रोका जाए।

Exit mobile version