ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। मई का पहला पखवाड़ा समाप्त होने को है लेकिन अगर अभी तक आपकी नौकरी की तलाश खत्म नहीं हुई है, तो आपके लिए बढ़िया खबर है। प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा समेत विभिन्न जगहों पर कुछ जॉब फेयर लग चुके, कुछ और लगेंगे। आप इनमें निर्धारित तारीख और समय के मुताबिक पहुंचकर शामिल हो सकते हैं। रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए जा सकते हैं।
लखनऊ, आजमगढ़ रोजगार मेला
लखनऊ के रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 500 पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। लोकेशन ब्लॉक ऑफिसर, चिनहट लखनऊ है। वहीं आजमगढ़ के राजकीय आईटीआई हर्रकीचुंगी आजमगढ़’ में जॉब फेयर लगा। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के लोग शामिल हुए।
वाराणसी: जॉब फेयर का आयोजन हुआ। इस मेले में 3465 पदों पर लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें लोन ऑफिसर, होटल मैनेजमेंट, सुपरवाइजर ऑफिस असिस्टेंट, होल्पर समेत अन्य पदों पर जॉब ऑफर की गई। चयनित अभ्यर्थियों को 12000 से 20,000 तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। जॉब फेयर की लोकेशन ‘खण्डेश्वरी बाबा इण्टर कॉलेज चॉदपुर मुस्तफाबाद बलुआ रोड वाराणसी’ है।
अलीगढ़ में भी जॉब फेयर लगेगा। 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। वेन्यू एसएसएलडी वार्णोय, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मोहकम, बाबा, पनेठी, एटा रोड, अलीगढ़ है।
आगरा में अगला जॉब फेयर
आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय ऑफिसर साई का टकिया, क्रॉसिंग एम.जी रोड आगरा में जॉब फेयर लगा। एज लिमिट 18 से अधिकतम 28-35 वर्ष तक रखी गई । चयनित उम्मीदवारों को 6,000 से 14000 रुपये सैलरी मिलेगी।
प्रयागराज में रोजगार मेला
प्रयागराज में भी जॉब फेयर आयोजित किया गया। अभ्यर्थी सेल्स ऑफिसर मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए इस मेले में शामिल हुए। वेतन 15,500 रुपये प्रति माह तक होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
अगला रोजगार मेला कब
मऊ और भदोही में रोजगार मेले लगे। वहीं भदोही में ज्ञानपुर जिला रोजगार केंद्र में आयोजित हुआ। रजिस्ट्रेशन की सुविधा जॉब फेयर में भी मौजूद रहती है।
जौनपुर: जौनपुर के आसपास के लोग रोजगार मेले बड़ी संख्या में गए। इस जॉब फेयर में उत्कर्ष बैंक, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन या अप्रेंटिस, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पदों पर 457 वैकेंसी भरी जानी है। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को कंपनी पद के मुताबिक 10000 से 17700 रुपये सैलरी ऑफर करेगी। जॉब फेयर का आयोजन स्थल ‘राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर जौनपुर’ है।
सुल्तान पुर और मऊ: यूपी के सुल्तानपुर में 13 मई को रोजगार मेला लगा। फ्रेशर अभ्यर्थियों ने भी इस करियर मेले में हिस्सा लिया। लोकेशन इंडस्टि्रयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पयागीपुर सुल्तानपुर रही। वहीं 14 मई को मऊ में रोजगार मेला आयोजित हुआ। 150 पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया। सैलरी 24000 रुपये महीने तक होगी।
इन जॉब फेयर में शामिल होते हुए अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी तरह से डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं। इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ेगी। इन रोजगार मेलों की जानकारी उत्तर प्रदेश रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद है। जहां से आप अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।