Site icon World's first weekly chronicle of development news

उत्तर प्रदेश में निकली बंपर भर्ती

Bumper recruitment in Uttar Pradesh
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी, जो 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। वहीं शुल्क का भुगतान 29 जनवरी तक और आवेदन में सुधार 29 जनवरी तक किया जा सकेगा। वहीं सामान्य एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियां के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

पदों की संख्या
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए जूनियर असिस्टेंट के कुल 2702 रिक्त पदों को भरा जाना है।

जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिन्दी और 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश में टाइपिंग आती हो।

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास डोयक सोसाइटी से कंप्यूटर एप्लिकेशन में सीसीसी सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता हो।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगा। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी। लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कटेंगे। यह परीक्षा दो घंटे तक चलेगी।

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (डीएएफ) भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम भर सकते हैं।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म को केवल वे ही उम्मीदवार भर सकते हैं जिन्हें लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3321 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2024 है। आयोग ने भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3321 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था। परीक्षा 7 अगस्त 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 रिक्तियों को भरना है।

आवेदन पत्र कैसे भरें
– डीएएफ फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर, डीएएफ लिंक पर जाएं।
– यहां से मांगे गए सबी डिटेल को भरें।
– डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा करें।
– अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

Exit mobile version