गुलशन वर्मा
बेंगलुरु। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। ऐसी अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं कि बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
– इंजरी से रिकवर नहीं हो सके, हर्षित राणा को मौका
– यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती शामिल
11 फरवरी को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीमों में बदलाव करने की आखिरी डेट थी। टीम इंडिया ने बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर किया। यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती स्क्वॉड का हिस्सा बने। यशस्वी ट्रैवलिंग रिजर्व रहेंगे, उनके साथ शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी रिजर्व प्लेयर में शामिल किया गया।
बुमराह को बैक इंजरी
7 फरवरी को बुमराह की बैक इंजरी का स्कैन किया गया। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था। फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किया गया। अब वे आईसीसी टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। बुमराह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया टूर के आखिरी मुकाबले के दौरान इंजर्ड हुए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव। रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
18 जनवरी को भारतीय टीम का एलान किया था
भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान किया था। जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए हर्षित राणा को रखा था।
भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे वहीं 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

