Site icon World's first weekly chronicle of development news

नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड बनेगा औद्योगिक हब

Industrial corridor to be built in Bahadurgarh area of ​​Hapur
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। नोएडा की तर्ज पर यूपी सरकार बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र डेवलप कर रही है। यहां हाल में बने बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए सीएम योगी ने दिशा तय कर दी है। बीडा की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आगरा–ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का विस्तार झांसी तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नवगठित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में आधुनिक औद्योगिक ढांचे के निर्माण की दिशा तय कर दी है। मुख्यमंत्री ने बीडा क्षेत्र में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि बुंदेलखंड अब पिछड़ेपन की परिभाषा नहीं, बल्कि प्रगति और समृद्धि का नया प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बीडा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आगरा–ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का विस्तार झांसी तक किया जाए। साथ ही, दिल्ली–नागपुर औद्योगिक कॉरिडोर का एक नोड बीडा में विकसित किया जाए ताकि झांसी और आसपास के जिलों को औद्योगिक गतिविधियों का नया केंद्र बनाया जा सके।
योगी ने बीडा क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे उद्योगों को परिवहन और निर्यात में सुविधा मिलेगी। उन्होंने यूपीडा को निर्देश दिया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बीडा से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए ताकि निवेश और उद्योगों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके।
प्रस्तावित राजमार्ग
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे एक प्रस्तावित 88 किलोमीटर लंबा, 6-लेन का राजमार्ग है, जो आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा के समय को घटाकर लगभग एक घंटा कर देगा।
चंबल पर बनेगा हैंगिंग पुल
इस परियोजना के तहत चंबल नदी पर एक हैंगिंग पुल बनेगा और 4 औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित होंगे। 4613 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना भारतमाला परियोजना का हिस्सा है और तीन राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ेगी।

Exit mobile version