Site icon World's first weekly chronicle of development news

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 75 साल बाद शुरू हुई बस सेवा

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 75 साल बाद शुरू हुई बस सेवा
ब्लिट्ज ब्यूरो

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है क्योंकि नक्सली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं और प्रतिबंधित संगठन में नए लोग शामिल नहीं हो रहे हैं। गढ़चिरौली के अपने दौरे के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि जिले के दूरदराज के इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव समाप्त हो रहा है और उन्होंने शीर्ष नक्सली काडर की ओर से हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने के कदम का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नक्सलवाद अब समाप्ति के करीब है। उन्होंने कहा कि सरकार ने माओवादियों के प्रभाव को खत्म करके गढ़चिरौली को पहला जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल गढ़चिरौली को अक्सर महाराष्ट्र का अंतिम जिला कहा जाता है क्योंकि यह राज्य की पूर्वी सीमा पर स्थित है। फडणवीस ने विदर्भ क्षेत्र में स्थित जिले में 32 किलोमीटर लंबे गट्टा-गरदेवाडा-वांगेतुरी मार्ग और वांगेतुरी-गरदेवाडा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवा का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चिरौली सरकार के लिए (प्राथमिकता सूची में) अंतिम नहीं, बल्कि पहला जिला है। उन्होंने कहा कि आज जिस सड़क संपर्क का उद्घाटन किया गया है। वह महाराष्ट्र को सीधे छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो रहा है और लोगों को आजादी के 75 साल बाद एमएसआरटीसी बस सेवाएं मिल रही हैं।

नक्सलवाद के खिलाफ गढ़चिरौली पुलिस के काम की सराहना
सीएम फडणवीस ने नक्सलवाद के खिलाफ गढ़चिरौली पुलिस के काम की सराहना की और कहा कि लोग अब नक्सलियों का समर्थन नहीं करते और ना ही कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नक्सली संगठन में शामिल ही होना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version