Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार

Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar presented with the Distinguished Alumnus Award
ब्लिट्ज ब्यूरो

कानपुर। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (ईसीआई) ज्ञानेश कुमार को आईआईटी कानपुर परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्थान का सर्वोच्च सम्मान विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें लोक सेवा में उनकी उत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा और नेतृत्व के लिए दिया गया। समारोह आईआईटी कानपुर के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। भारतीय चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। पोस्ट में कहा गया, यह एक गौरवपूर्ण क्षण है, जो लोक सेवा में उत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा और नेतृत्व का जश्न मनाता है।
पुरस्कार की पृष्ठभूमि
1989 में शुरू किया गया विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार आईआईटी कानपुर द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। संस्थान हर वर्ष पूर्व छात्रों के साथ मिलकर उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हों, संस्थान की सेवा की हो या समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान दिया हो।
ज्ञानेश कुमार ने 1985 में आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की थी। पुरस्कार के पूर्व प्राप्तकर्ताओं की सूची में शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्यमशीलता, व्यावसायिक सफलता और राष्ट्र सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय नाम शामिल हैं।

Exit mobile version