ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक गत साढ़े 8 वर्षों में यूपी ने नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित कार्य निष्पादन के माध्यम से अभूतपूर्व औद्योगिक बदलाव को जमीन पर उतारा है। आज प्रदेश संभावनाओं से आगे बढ़कर ‘परिणामों’ का प्रतीक बन चुका है। प्रदेश में निवेश का गोल्डन टाइम है।
सीएम योगी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 5 इकाइयों को जमीन आवंटन पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हो चुका है। इसमें से 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। शीघ्र ही 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव जमीन पर उतारे जाएंगे।
नोएडा एयरपोर्ट पर बात
सीएम योगी ने नोएडा एयरपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शीघ्र ही जेवर में अपना पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने जा रहा है। यह यात्री परिवहन के साथ ही कार्गो परिवहन के लिए बड़ा केंद्र बनेगा।
प्रशिक्षित मैनपॉवर पर फोकस हो
योगी ने कहा कि हमें उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें ट्रेंड मैनपॉवर उपलब्ध करवाना होगा। इस दिशा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सक्रिय ढंग से कार्य को आगे बढ़ाए। सीएम ने कहा कि श्रम सुधार के क्षेत्र में यूपी देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। सीएम ने कहा कि पीएम के विजन को आगे बढ़ाते हुए यूपी में सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण एवं उत्पादन में निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ाई जा रही है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इन कंपनियों को मिला आवंटन पत्र
इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड को 48 एकड़ भूमि आवंटित। 3706 करोड़ के निवेश से सेमीकंडक्टर चिप बनाएगी।
एसेट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड को 16 एकड़ भूमि आवंटित। 3250 करोड़ के निवेश से फ्लेक्सिबल पीसीबी, सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन।
अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को 100 एकड़ भूमि का आवंटन। 3532 करोड़ रुपये के निवेश से कॉपर क्लेड लेमिनेट्स, पीसीबी असेंबली।
कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज बनाएगी।
बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 20.50 एकड़ भूमि दी गई। 532.18 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

