Site icon World's first weekly chronicle of development news

जल जीवन मिशन स्टॉल देख मंत्रमुग्ध हुए सीएम योगी

CM Yogi was mesmerized after seeing Jal Jeevan Mission stall
संजय द्विवेदी

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित ‘हर घर जल गांव’ मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जल जीवन मिशन के ‘हर घर जल गांव’ के मॉडल पर पहुंचे, तो उन्होंने कार्ट की रफ्तार को धीमा करवाकर बदलते उत्तर प्रदेश की कहानी बयां कर रहे इस मॉडल को निहारा।

व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री ने कुछ मिनटों तक उत्तर प्रदेश के गांवों में आई जल क्रांति को प्रदर्शित कर रहे ‘हर घर जल गांव’ के मॉडल को देखा और मुस्कुराए। स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को वह निहारते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टॉल पर उपस्थित लोगों की भीड़ का अभिवादन भी स्वीकार किया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी ‘हर घर जल गांव’ मॉडल को देखकर खुशी जाहिर की और हाथ हिलाकर स्टॉल पर उपस्थित भीड़ का अभिवादन स्वीकारा।

वहीं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने भी करीब 15 मिनट तक “हर घर जल गांव” मॉडल का अवलोकन किया। इस मौके पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव और वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने उन्हें पूरे स्टॉल की जानकारी दी।

देश-विदेश से मेहमानों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हर घर नल से जल योजना
इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ हर घर जल योजना बड़े निवेशकों, उद्योगपतियों, देशी-विदेशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के स्टाल बदलते यूपी की नई तस्वीर पेश कर रहे थे। पूरे दिन ट्रेड शो में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी मेहमान आए। इस दौरान मेहमानों ने फोटो गैलरी के जरिए प्रदेश के हर गांव तक नल कनेक्शन पहुंचाने की उपलब्धि के बारे में जाना। वहीं बुंदेलखंड और विन्ध्य के बीहड़ क्षेत्रों में किस तरह से पानी पहुंचाया गया, इसकी जानकारी भी विभाग के अधिकारियों से ली।

आल्हा की लाइव प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध किया
‘हर घर जल गांव’ मॉडल में बने चौपाल केन्द्र पर बुंदेलखंडी आल्हा की लाइव प्रस्तुति ने ट्रेड शो देखने आए लोगों का दिल जीत लिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टॉल पर आए और आल्हा की लाइव धुन पर झूमते नजर आए। आल्हा के माध्यम से लोगों ने ये भी जाना कि किस तरह से बुंदेलखंड और प्रदेश के अन्य हिस्सों में पानी पहुंचा और इस पानी से लोगों का जीवन कैसे खुशहाल बना है।

जल जीवन मिशन का सतरंगी मोर देख मेहमान बोले ‘जरा सेल्फी हो जाए’
हर घर तक नल पहुंचने के लिए लोगों के जीवन में कैसा बदलाव आया। इसकी कहानी बयां करता हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर का प्रोटो टाइप भी यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मोर के पंखों पर लगी जल जीवन मिशन की उपलब्धियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली। इसके अलावा स्टॉल पर बने रसोई घर, पंचायत घर पर पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों के साथ महिलाओं व युवाओं ने सेल्फी ली और अपने पलों को यादगार बनाया।

Exit mobile version