Site icon World's first weekly chronicle of development news

गरीब छात्रों को अधिकारी बनाएंगे कलेक्टर साहब

caluter
ब्लिट्ज ब्यूरो

दतिया। अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एक बार फिर से चर्चा में हैं। लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले स्वप्निल वानखेड़े ने एक नई शुरुआत की है। वह गरीब बच्चों को दतिया में फ्री में एमपीपीएसी की कोचिंग देंगे। हर दिन दो घंटे का समय रखा जाएगा। छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी।
दरअसल, कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दतिया में हमने गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए निःशुल्क एमपीपीएसी कोचिंग क्लास की शुरुआत की है। प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कक्षाएं होंगी। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा संकल्प है कि आर्थिक स्थिति कभी भी प्रतिभा और मेहनत के सामने बाधा न बने। मेहनत ही सफलता की कुंजी है और इसी संदेश के साथ छात्रों को नई राह देने की कोशिश की गई है।
घोषणा कर छा गए कलेक्टर साहब
आईएएस अफसर स्वपनिल खानखेड़े की गिनती एक संवेदनशील अधिकारी के रूप में होती है। पिछले दिनों उन्होंने अनाथ बहनों की मदद कर चर्चा में आए थे। अब फ्री में कोचिंग देने की घोषणा की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब वाहवाही मिल रही है। साथ ही लोग तारीफ में कह रहे हैं कि आपने बहुत बढ़िया शुरुआत की है।
कौन हैं स्वप्निल वानखेड़े
गौरतलब है कि स्वप्निल वानखेड़े मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह महाराष्ट्र में अमरावती से हैं। 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। स्वप्निल वानखेड़े 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बीटेक करने के बाद तीन साल तक जॉब किया था। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। वह पहले कमाडेंट बने थे। इसके बाद इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी बने। चौथी बार में वह आईएएस बने हैं। वह जब लगातार असफल हो रहे थे, उनके पिता ने उन्हें हौसला दिया।

Exit mobile version