Site icon World's first weekly chronicle of development news

शिकायतों के निस्तारण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर इस बार भी प्रदेश में अव्वल

Commissionerate Gautam Budh Nagar tops the state in resolving complaints this time too.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नोएडा। जनता की शिकायतों को जल्दी और सही तरीके से सुलझाने में नोएडा पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईआरजीएस) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर इस बार भी प्रदेश में अव्वल रहा है।
दिसंबर की रैंकिंग रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 26 थानों की रैंक पहले स्थान पर रही।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईजीआरएस टीम प्रभारी, सभी थानों के प्रभारी और ऑपरेटरों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर हर महीने के प्रत्येक शुक्रवार को आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा करती है। आईआरजीएस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे सरकार ने नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए बनाया है। इसके जरिए लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और समय पर कार्रवाई की जानकारी भी पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हर थाने में एक पुलिसकर्मी को खासतौर पर शिकायतों के निस्तारण के लिए तैनात किया गया है। जैसे ही कोई शिकायत आती है, वैसे ही पीड़ित को बुलाकर उसकी बात सुनी जाती है और तुरंत समाधान किया जाता है।
इन थानों की रैंक रही पहली
बीटा-2, इकोटेक थर्ड, सेक्टर-20, सेक्टर-63, जेवर, सूरजपुर, दनकौर, सेक्टर-142, सेक्टर-49, बादलपुर, दादरी, कासना, बिसरख, रबूपुरा, सेक्टर-113, नॉलेज पार्क, फेज-3, सेक्टर-39, फेज-1, सेक्टर-24, सेक्टर-126, इकोटेक-1, एक्सप्रेसवे, सेक्टर-58, फेज-3 और महिला थाना।

Exit mobile version