Site icon World's first weekly chronicle of development news

पुणे-नागपुर के बीच बनेगा देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड

Country's longest elevated road will be built between Pune-Nagpur
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। मुंबईकरों के साथ पुणेकरों का सफर भी आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने समृद्धि महामार्ग को पुणे बाईपास से कनेक्ट करने का निर्णय लिया है। पुणे को समृद्धि महामार्ग से कनेक्ट करने के लिए राज्य का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड तैयार करने की योजना बनाई गई है। यह एलिवेटेड मार्ग 53 किमी लंबा होगा, जो पुणे के लोनिकंद स्थित केसनंद से शुरू होकर शिरूर पर पूरा होगा।

नागपुर-पुणे की घट जाएगी दूरी
मुंबई से नागपुर के बीच 701 किमी लंबा समृद्धि महामार्ग तैयार हो रहा है। छह लेन वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 7515 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 53 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के बन जाने से नागपुर से पुणे की भी दूरी कम हो जाएगी। मंत्रिमंडल की हाल की बैठक में एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया।

सुपर हाईवे पर होगा सफर
पुणे से नागपुर के बीच बनने वाला एलिवेटेड रोड समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बनेगा। यह वाहन चालकों को अहमदनगर और छत्रपति संभाजीनगर होते हुए 701 किलोमीटर लंबे सुपर हाइवे पर ले जाएगा।

लोनीकांड से केसनंद तक जाएगा रोड
शिरुर से अहमदनगर होते हुए छत्रपति संभाजीनगर तक मौजूदा हाईवे को चौड़ा करने और फिर से बिछाने का काम एक साथ किया जाएगा। नया एलिवेटेड रोड पुणे में लोनीकांड के पास केसनंद से शुरू होगा और शिरुर में खत्म होगा। आखिरकार, वैकल्पिक मार्ग से समृद्धि एक्सप्रेसवे पर पहुंचना आसान हो जाएगा, जो देश का सबसे लंबा और सबसे तेज एक्सप्रेसवे है।

शिरूर से अहमदनगर बाईपास रोड भी
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में इस परियोजना को मंजूरी दी है। जल्द ही टेंडर जारी किए जा सकेंगे। हाल ही में जारी कैबिनेट के निर्णयों की एक प्रति में कहा गया है कि शिरूर से अहमदनगर की ओर जाने वाली बाईपास सड़क को भी 2,050 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर बनाने की योजना है।

एलिवेटेड रोड के फायदे
सूत्रों ने कहा कि एलिवेटेड रोड परियोजना अंततः नागपुर और पुणे को करीब लाएगा। यह मार्ग कई पर्यटक और व्यापार-केंद्रित शहरों और स्थानों को राज्य के दोनों छोरों- कोंकण और विदर्भ क्षेत्रों के लोगों के लिए जल्दी से सुलभ बना देगा। इसके अलावा मराठवाड़ा के दक्षिणी हिस्सों से आने वाले लोगों का भी सफर सुहाना होगा।

एक घंटे तेज हो जाएगी ड्राइविंग
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के आगामी कनेक्टर और लोनावला में पुणे एक्सप्रेसवे के ‘मिसिंग लिंक’ से ड्राइव एक घंटे तेज हो जाएगी, जिससे चाकन और शिकारपुर के माध्यम से मुंबई के मोटर चालकों के लिए मार्ग समान रूप से सुलभ हो जाएगा। महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास कंपनी राज्य लोक निर्माण विभाग की मदद से परियोजना को लागू करेगी।

Exit mobile version