Site icon World's first weekly chronicle of development news

क्रिकेट की ओलंपिक में 128 साल बाद होगी वापसी

Cricket will return to Olympics after 128 years
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। लास एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है। 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था, उसके बाद से यह खेल ओलंपिक से बाहर ही था। अब टी20 प्रारूप में पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।
क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में अंतिम बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था। उस समय यह खेल केवल दो देशों फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया था और इसे अनधिकृत टेस्ट मैच माना गया। तब से क्रिकेट ओलंपिक से बाहर था।
लास एंजिलिस ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय होगी, जिसमें कुल 90 पुरुष और 90 महिला खिलाड़ियों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है। इसका मतलब है कि दोनों वर्गों में समान अवसर होंगे और खिलाड़ियों को अपने कौशल को साबित करने का बराबरी का मौका मिलेगा। आइसीसी ने ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफिकेशन प्रणाली के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अमेरिका को मेज़बान देश होने के कारण उसे क्रिकेट प्रतियोगिता में सीधा प्रवेश मिल सकता है।
94 देशों को एसोसिएट सदस्य के रूप में आईसीसी में शामिल किया गया है, जो ओलंपिक में अपनी जगह बनाने के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे। क्रिकेट उन पांच खेलों में शामिल है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने अगले ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि जिन पांच टीमों का प्रदर्शन आइसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहेगा, उन्हें ओलंपिक में प्रवेश मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक 2028 के लिए जिन पांच नए खेलों को मंजूरी दी है उनमें बेसबाल/साफ्टबाल, फ्लैग फुटबाल, लैक्रोस, स्क्वाश और क्रिकेट शामिल हैं। इसके साथ ही, ओलंपिक खेलों में इस बार रिकार्ड 351 पदक स्पर्धाओं की मंजूरी दी गई है, जो पेरिस 2024 के मुकाबले 22 अधिक हैं। हालांकि, खिलाड़ियों की संख्या 10,500 पर सीमित रखी जाएगी, जिसमें नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल होंगे

Exit mobile version