Site icon World's first weekly chronicle of development news

क्रिकेटर शेफाली का बचपन का सपना हुआ पूरा

Cricketer Shafali's childhood dream comes true
ब्लिट्ज ब्यूरो

बहादुरगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर और रोहतक की शान शेफाली वर्मा ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को गर्व महसूस कराया है। इस बार मैदान नहीं, बल्कि मंच था- देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का।
शेफाली ने केबीसी के सेट पर पहुंचकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मुलाकात की, जो उनके लिए बेहद भावुक और सपनों जैसा अनुभव रहा।
शेफाली वर्मा ने इस मुलाकात के बाद अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने बताया कि केबीसी उनके परिवार के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक रोज की आदत और सीखने का जरिया रहा है। उन्होंने कहा कि, “बचपन से पापा और मेरी पूरी फैमिली केबीसी देखती थी, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम अमित जी के फैन हैं, बल्कि अपनी जनरल नॉलेज अच्छी करने के लिए और सभी शानदार प्रतिभागियों से सीखने के लिए। आज भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं खुद उस स्टेज पर खड़ी हूं और अपने मम्मी-पापा का सपना जी रही हूं, यह एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय है। दिल से आभारी हूं।”
अमिताभ से मुलाकात खास यादों में
यह पल केवल शेफाली के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे रोहतक और भारत के लिए गर्व का विषय है। 19 वर्ष की उम्र में टी-20 विश्वकप और अंडर-19 विश्वकप और फिर महिला वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुकीं शेफाली हमेशा से अपनी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। केबीसी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर उनका पहुंचना बताता है कि क्रिकेट के मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन तक, उनकी लोकप्रियता हर जगह बढ़ रही है। अमिताभ बच्चन से मुलाकात का यह अनुभव शेफाली के करियर की खास यादों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के लिए यह क्षण किसी सपने के सच होने जैसा था। परिवार की मेहनत और सपनों को जीते हुए, शेफाली आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे चमकदार युवा प्रतिभाओं में गिनी जाती हैं।
केबीसी के सेट से भावुक प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस और खेल प्रेमी उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। शेफाली वर्मा एक बार फिर साबित करती हैं कि सपने चाहे बड़े हों या छोटे- उनके सच होने की खुशी हमेशा अमूल्य होती है।

Exit mobile version