Site icon World's first weekly chronicle of development news

राष्ट्रीय जांच एजेंसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी

NIA
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आईए) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए गुडन्यूज है। एनआईए ने आईटी पोस्ट के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पद के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 9 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है, जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 8 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी एनआईए की ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर की यह वैकेंसी ऑल इंडिया बेस्ड आईटी पोस्ट के लिए निकाली गई है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर- 33
योग्यता – राष्ट्रीय जांच एजेंसी की यह वैकेंसी जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी पद के लिए है जो नोमिनेशन/डेप्यूटेशन के जरिए भरे जाएंगे। ऐसे में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर, सरकारी संस्थान आदि में कार्यरत ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास आईटी में ओ या ए लेवल सर्टिफिकेट है,वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा- राष्ट्रीय जांच एजेंसी की यह भर्ती डेप्यूटेशन बेस पर है। ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र आवेदन समाप्त होने की तारीख तक 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सैलरी- इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,00-92,300 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा सीधे डेप्यूटेशन बेस पर किया जाएगा।
एनआईए की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन अपना बायोडाटा राष्ट्रीय जांच एजेंसी में सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आखिरी तारीख तक भेजना होगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version