Site icon World's first weekly chronicle of development news

चुनावों से पहले लाडली बहनों को मिलेगी डबल किस्त

Dear sisters will get double installment before elections
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। लाडली बहन योजना की चौथी-पांचवीं किस्त की रकम दिवाली भाई-दूज के रूप में जाएगी। इसकी घोषणा राज्य के वित्तमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की है।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिर दोहराया कि राज्य में उनकी सरकार आने पर लाडली बहन योजना की रकम को 1500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार लाडली बहना योजना का पैसा दे देना चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का अक्टूबर-नवंबर माह का पैसा बहनों के खातों में जमा करा दिया जाएगा।

सरकार दे चुकी है तीन किस्त
महायुति सरकार ने विधानमंडल के मॉनसून सत्र में अतिरिक्त बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए कुल 46 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी और परिवार की प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर सके। अभी तक इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खाते में तीन किस्त के रूप में कुल 4500 रुपये जमा किए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य तकरीबन ढाई करोड़ महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का है।

3,000 रुपये करने का वादा
मुख्यमंत्री शिंदे ने दोहराया कि अगर राज्य की महिलाओं का उनकी सरकार को समर्थन मिला तो लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी। शिंदे ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर विपक्षी दल उनकी सरकार की कल्याणकारी पहलों को लेकर ईर्ष्या क्यों करते हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी का ‘महायुति’ गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि अगर प्यारी बहनें सरकार को ताकत देंगी तो सरकार इसे 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देगी। यहां तक कि इसे 3,000 रुपये तक भी किया जा सकता है।

Exit mobile version