Site icon World's first weekly chronicle of development news

रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में नौकरी, 1.82 लाख तक सैलरी

metro
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। नौकरी से रिटायर होने के बाद घर पर खाली बैठे बोर हो रहे हैं और अपनी वर्क-लाइफ दोबारा से जीना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली मेट्रो में नई वैकेंसी निकली हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जनरल मैनेजर के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन शुरू हो गए हैं। फॉर्म ऑफलाइन डीएमआरसी कार्यालय को भेजना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म भेजने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है।
दिल्ली की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो में जनरल मैनेजर की ये रिक्तियां (इलेक्ट्रिकल) फील्ड के लिए निकली हैं। अभ्यर्थी पोस्ट कोड 01/जीएम/ई के जरिए इसमें अप्लाई कर सकेंगे।
भर्ती निकाय- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
पद का नाम- जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)
पदों की संख्या- 02
आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 दिसंबर
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 दिसंबर।
आयु सीमा : डेप्यूटेशन के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष, वहीं पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रेक्चुअल इंगेजमेंट (पीआरसीई) बेसिस के लिए अधिकतम 55 वर्ष से 62 वर्ष तक। सैलरी डेप्यूटेशन पर पेरेंट डिपार्टमेंट पे और डेप्यूटेशन अलाउंस मिलेगा। वहीं पीआरसीई में 1,82,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन
डेप्यूटेशन: आईआरएसईई/ पूर्व आईआरएसईई ऑफिसर और जो अभ्यर्थी रेगुलर बेस लेवल-14 पोस्ट पर किसी सरकारी संगठन या पीएसयू में कार्य कर रहे हैं (या डेप्यूटेशन पर इसी लेवल पर काम कर चुके हैं) वो इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। इनके अलावा रेलवे/पीएसयू/सरकारी संगठन में 18 वर्षों तक गैजेटेड/एग्जीक्यूटिव स्तर की सेवा की हो और लेवल 14 के नॉन फंक्शनल एसएजी में कार्यरत ऑफिसर भी अप्लाई कर सकते हैं।

Exit mobile version