Site icon World's first weekly chronicle of development news

हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले : मोदी

PM Modi gives job offers to 51,000 youths
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच तनातनी और खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी।’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।’ पीएम मोदी ने दुनियाभर के भारतीयों के लिए आवाज उठाई है। कनाडा विवाद के बाद पीएम मोदी का यह पहला बयान है। पीएम मोदी का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भारत सरकार ने पहले ही इस मुद्दे पर चिंता जताई थी। विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से साफ तौर पर कहा है कि वह सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसे हमलों को रोके।

Exit mobile version