Site icon World's first weekly chronicle of development news

परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार: योगी

Don't worry, the government will help with treatment: Yogi
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश भर से आये हर पीड़ित के पास पहुंचे, शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। ‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। रायबरेली से आए किडनी व हार्ट के मरीज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे परेशान न हों, सरकार इलाज के लिए हरसंभव मदद करेगी।
‘जनता दर्शन’ में रायबरेली के थाना खीरो के ग्राम बरवलिया का एक युवक भी पहुंचा। उसने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता किडनी-हृदय व यूरिन की बीमारी से पीड़ित हैं। प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में अब आर्थिक दिक्क त आ रही है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए अस्पताल से खर्च का ब्योरा भी मंगवाने को कहा।
इलाज में आर्थिक सहायता दे रही सरकार
कई फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
आप भी अस्पताल से खर्च का ब्योरा बनवाकर भिजवाएं। आपके इलाज के खर्च की चिंता सरकार करेगी। सरकार विगत 8 वर्ष से हर जरूरतमंद को सहायता उपलब्ध करा रही है।
नन्हें-मुन्नों को भी दुलारा, दी चॉकलेट
‘जनता दर्शन’ में कई फरियादियों के साथ बच्चे भी आए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने दुलार किया। नन्हें-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी प्रदान की।

Exit mobile version