Site icon World's first weekly chronicle of development news

इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा डॉ. ललित मिश्रा का नाम

lalit
ब्लिट्ज ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। अयोध्या में राम मंदिर पर फहरा रहे विशाल ध्वज से ग्रेटर नोएडा को बड़ी पहचान मिली है। ध्वज को डिजाइन करने वाले इतिहासकार डॉ ललित मिश्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही रहते हैं। इससे क्षेत्र को पहचान मिलने के साथ बड़ा सम्मान भी मिला है। यह हमेशा यादगार बना रहेगा। बता दें कि एक दिन पहले 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए धर्म ध्वजारोहण की चारों तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि भगवान श्रीराम के मंदिर पर स्थापित की गई धर्म ध्वजा का डिजाइन किसने बनाया है।
राम मंदिर पर फहराई गई धर्म ध्वजा का डिजाइन ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड्स सोसाइटी में रहने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. ललित मिश्रा ने बनाया है। डॉ. ललित मिश्रा तथा उनके साथ ग्रेटर नोएडा का नाम हमेशा जुड़ा रहेगा। डॉ ललित मिश्रा धर्म ध्वजा फहराए जाने के समय अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ. ललित मिश्रा का कहना है कि भगवान श्रीराम पूरी दुनिया के आराध्य हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से मैं भी कभी किसी रूप में जुड़ पाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम का काम करके बहुत अधिक गर्व अनुभव कर रहा हूं।

Exit mobile version