Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी के सरकारी स्कूलों में टीचरों का भी ड्रेस कोड

Hindi language made compulsory in primary schools of Maharashtra
ब्लिट्ज ब्यूरो

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। पिसवां ब्लॉक के शिक्षक अब जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल नहीं जा सकेंगे। उन्हें फॉर्मल ड्रेस में ही शिक्षण कार्य करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पिसवां, अवनीश कुमार ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। आदेश जारी होते ही शिक्षकों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने परसेंडी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदौरा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने पाया कि शिक्षकों की पोशाक भी स्कूल के माहौल के अनुरूप नहीं है। इस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि सभी शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आएं और शिक्षण कार्य करें। डीएम का मानना है कि शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श होते हैं, इसलिए उनकी वेशभूषा भी अनुशासित और पेशेवर होनी चाहिए।

मैथानी ने इलाज के लिए दिलवाए 57 लाख रुपये

कानपुर। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विधायक बनने के बाद 22वीं बार इलाके के 53 गरीब बीमारों को 57 लाख रुपये इलाज की खातिर जारी कराए। इसके पहले भी वह 21 बार अलग-अलग मरीजों को इलाज के लिए पैसा जारी करा चुके हैं।
मैथानी ने कहा कि सीएम योगी फंड से आर्थिक सहयोग दिला पुण्य कार्य करने का अवसर मिला।

Exit mobile version