ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 25 साल के प्लान को आखिरकार मंजूरी मिल गई। अकैडमिक काउंसिल की मीटिंग में एसी ने इस पर मुहर लगाई। स्ट्रैटेजिक प्लान 2024-2047 को पिछले साल दिसंबर में यूनिवर्सिटी की एसी में रखा गया, मगर साहित्यिक चोरी के आरोप के साथ इस पर कड़ा ऐतराज जताया गया, जिसके बाद इस पर फिर से काम किया गया और गुरुवार को 10 महीने बाद के इंतजार के बाद इसे एसी ने पारित कर दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एसी बैठक में डीयू के इंस्टिट्यूशनल डिवलपमेंट प्लान (आईडीपी) को भी मंजूरी के लिए रखा गया, मगर इस पर कई एसी सदस्यों ने आपत्ति जताई। एसी सदस्यों की ओर से दिए गाएर सुझावों को देखते हुए वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने इस ड्राफ्ट की समीक्षा के लिए एक कमिटी बना दी है। यह कमिटी विचार-विमर्श के बाद इसे वीसी के सामने पेश करेगी। डीयू के इंस्टिट्यूशनल डिवलपमेंट प्लान के प्रस्ताव का कई एसी मेंबर्स ने विरोध किया।
एसी मेंबर मिथुराज धूसिया ने बताया, एसी बैठक में रखी गई आईडीपी पूरी तरह से टीचर्स, स्टूडेंट्स और एजुकेशन विरोधी है। इसमें सरकारी फंडिंग से दूर जाते हुए यूनिवर्सिटी को सेल्फ फाइनेंस मोड मॉडल पर जाने की वकालत की गई है। साथ ही, रिक्रूटमेंट नॉर्म्स के खिलाफ जाते हुए डीयू एडमिनिस्ट्रेशन में लेटरल एंट्री की वकालत की गई है। स्टूडेंट्स और कर्मचारियों पर ड्रोन से निगरानी तक करने की बात की गई है। हमने इसका कड़ा विरोध किया है।
दूसरी ओर, स्ट्रैटेजिक प्लान पास कर दिया। वीसी प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि विकसित भारत में अपनी भूमिका के लिए डीयू का स्ट्रैटेजिक प्लान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्लान के साथ ब्रांडिंग, संसाधन तैयार करने, ग्लोबलाइजेशन के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और स्टूडेंट्स का अनुभव, अनुसंधान, यूनिवर्सिटी कम्यूनिटी, कैंपस और कम्यूनिटी के बीच कनेक्ट, बाकी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट और इंडस्ट्री के बीच सहयोग और ग्लोबल गोल्स के साथ चढ़ते हुए डीयू 2047 की परिकल्पना की में में में गई है। इंस्ट एशियन स्टडी डिपाटमेंट के अंतर्गत रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज और राम लाल आनंद कॉलेज में ईस्ट एशियन लैंग्वेज कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है। इसके तहत रामजस कॉलेज कोरियन लैंग्वेज में एडवांस डिप्लोमा कोर्स, हंसराज कॉलेज में चाइनीज लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स, कोरियन लैंग्वेज में डिप्लोमा और जैपनीज लैंग्वेज में डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। रामलाल आनंद कॉलेज भी चाइनीज लैंग्वेज में एडवांस डिप्लोमा कोर्स और जापानी लैंग्वेज में एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे।
सिस्टम मजबूत करने का लक्ष्य
समीक्षा डीयू ने अपने स्ट्रैटेजिक प्लान के जरिए अगले 25 साल में अपनी रैंकिंग से लेकर रिसर्च सिस्टम को मजबूत करने का गोल बनाया है। एक तरह यह प्लान नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) की लाइन में आगे बढ़ते हुए इंटरडिसिप्लिनरी एजुकेशन सिस्टम से लेकर इंडस्ट्री के मुताबिक एजुकेशन प्रैक्टिस को लागू करने का है। यूनिवर्सिटी ने इस प्लान को भी फेज में बांटा है और शुरुआत के पांच साल यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, आंत्रप्रेन्योरशिप जैसे फील्ड से लेकर भारतीय ज्ञान परपरा और हेरिटेज म्यूजिक डास पर फोकस किया है। यूनिवर्सिटी के लिए यह प्लान यह प्लान इसलिए भी जरूरी है, ताकि खुद फंड इकट्ठा करने के लिए भी प्लान बने क्योंकि सरकार से फंडिंग कुछ सालों में कम हुई है।

