Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुंबई के समंदर में फरवरी से चलेंगी ई स्पीड बोट

E speed boat will run in Mumbai sea from February
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) के निदेशक मंडल ने नए वर्ष में लकड़ी की यात्री नौकाओं को धीरे-धीरे बंद करने का निर्णय लिया है। फरवरी, 2025 से गेटवे ऑफ इंडिया से जेएनपीए पोर्ट रूट पर यात्री इलेक्टि्रक वॉटर टैक्सी से सफर कर सकेंगे। इलेक्टि्रक स्पीड बोट के जरिए गेटवे ऑफ इंडिया से जेएनपीए का सफर केवल 25 मिनट में पूरा हो सकेगा। सामान्य बोट से इस दूरी को तय करने में करीब एक घंटे का समय लगता है।

प्रदूषण कम करने और तेजी से सफर पूरा करने की दिशा में जेएनपीए ने इलेक्टि्रक स्पीड बोट यानी ई-वॉटर टैक्सी का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत जेएनपीए ने दो इलेक्टि्रक स्पीड बोट बनाने का ऑर्डर मझगांव डॉक को दिया है। फरवरी तक स्पीड बोट बनकर तैयार हो जाएंगी।
जेएनपीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इलेक्टि्रक स्पीड बोट का संचालन जेएनपीए नहीं करेगा, बल्कि किसी अन्य संस्था को जिम्मा दिया जाएगा। जेएनपीए के पास इलेक्टि्रक स्पीड बोट की सुविधा है, लेकिन अब आम यात्रियों को भी स्पीड बोट सेवा का लाभ मिल सकेगा।

एक साथ 25 यात्री कर सकेंगे सफर
– इलेक्ट्रिक स्पीड बोट में एक साथ 20 से 25 यात्री सफर कर सकेंगे।
– वॉटर टैक्सी की बैटरी 30 मिनट में ही चार्ज होगी।
– लगभग 64 केडब्ल्यूएच क्षमता से लैस यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 2 से 4 घंटे तक समुद्र में चल सकती है।
– फिलहाल गेट वे ऑफ इंडिया से जेएनपीए, एलिफेंटा, अलीबाग व अन्य रूट पर बोट का संचालन
होता है।

Exit mobile version