Site icon World's first weekly chronicle of development news

नेचुरल स्वीटनर खाकर भी हो सकता है गट हेल्थ को नुकसान

Eating natural sweeteners can also harm gut health
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। चीनी को छोड़कर काफी सारे लोग नेचुरल स्वीटनर को खाते हैं और इसे हेल्थ के लिए सेफ समझते हैं लेकिन हार्वर्ड और एम्स ट्रेंड डॉक्टर सौरभ सेठी ने इन नेचुरल स्वीटनर को रैंकिंग के बेस पर चुना है। 10 पॉपुलर स्वीटनर जो नेचुरल हैं और पूरी तरह सेफ माने जाते हैं। इन स्वीटनर के हेल्थ पर होने वाले असर के बेस पर इन रैंकिंग को दिया गया है।
दरअसल, डॉक्टर ने क्लियर किया है कि ये रैंकिंग क्लीनिकल एक्सपीरिएंस के साथ गट हेल्थ पर हुई रिसेंट रिसर्च पर बेस है और इन स्वीटनर का गट हेल्थ के साथ मेटाबॉलिज्म पर क्या असर होता है। इसी के बेस पर रैंकिग दी गई है। नेचुरल स्वीटनर खाकर भी हो सकता है गट हेल्थ को नुकसान।
हाई फ्रक्टोज कॉर्न सीरप : डॉक्टर सेठी ने बताया कि इस पूरी लिस्ट में सबसे नीचे है हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप जो कि हैवी प्रोसेस्ड, जल्दी से एब्जॉर्ब होने वाली और वेट गेन तेजी से करती है। साथ ही लिवर को स्ट्रेस देता है।
रिफाइंड शुगर: लिस्ट में अगला नाम रिफाइंड शुगर का है जो लिस्ट में कॉर्न सिरप के ऊपर है। तेजी से एब्जॉर्ब होने के साथ ही ये ब्लड शुगर भी स्पाइक करती है और कैलोरी के अलावा कुछ नहीं देता। डॉक्टर ने सलाह दी है कि अगर दूसरे ऑप्शन मौजूद हैं तो इसे कम मात्रा में खाएं।
आर्टिफिशियल स्वीटनर : लिस्ट में तीसरे नंबर पर है आर्टिफिशियल स्वीटनर सुक्रलोज और एसपार्टम शामिल है। डॉक्टर सेठी बताते हैं कि आर्टिफिशियल स्वीटनर कभी हेल्दी नहीं हो सकता। भले ही ये चीनी और कॉर्न सिरप से बेहतर हो।
ब्राउन शुगर: डॉक्टर ने ब्राउन शुगर को ऊपर के तीन स्वीटनर से बेहतर बताया है लेकिन लिस्ट में ये नीचे ही है। ब्राउन शुगर को भले ही हेल्दी बताया जाता है लेकिन ये ब्लड शुगर पर असर डालती है और गट हेल्थ को इफेक्ट करती है।
कोकोनट शुगर: कोकोनट शुगर को भले ही हेल्दी समझा जाए और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स चीनी से कम होता है। लेकिन ये पूरी तरह से हार्मलेस नहीं है।
स्टीविया : प्लान बेस्ड और कैलोरी फ्री स्वीटनर होने की वजह से डॉक्टर ने इसे बाकी ऊपर लिखे स्वीटनर से बेहतर बताया है लेकिन स्टीविया वाले सारे प्रोडक्ट हेल्दी नहीं होते क्योंकि ज्यादातर में मिलावट रहती है।
मोन्क फ्रूट एक्सट्रैक्ट: कभी कभार मिठास लेनी हो तो मॉन्क फ्रूट एक्स्ट्रेक्ट सही है। इसमें लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और ये गट माइक्रोबियम को कम डिस्टर्ब करते हैं।
रॉ हनी : रॉ हनी को डॉक्टर ने वोट दिया है क्योंकि ये सबसे कम प्रोसेस्ड स्वीटनर है और इसमे एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी के साथ ही प्रीबायोटिक पोटेंशियल होता है।
खजूर : खजूर एक पूरा फ्रूट है। इसलिए इसमें फाइबर, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं और कॉम्प्लेक्स शुगर होती है जिसकी वजह से इसका अब्जॉर्शन स्लो होता है और ये गट हेल्थ के लिए अच्छा है

Exit mobile version