Site icon World's first weekly chronicle of development news

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर ईडी का शिकंजा

ED's clampdown on Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अपना शिकंजा कस दिया है। इकबाल कासकर के ठाणे स्थित फ्लैट को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इकबाल कासकर के खिलाफ 2017 में ठाणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड में मामला दर्ज किया गया था। यह संपत्ति जबरन वसूली के जरिये जब्त की गई थी। इकबाल कासकर और उसके अन्य साथियों पर ईडी ने मनी लॉन्डि्रंग मामले में मामला दर्ज किया था।
इस कार्रवाई में ईडी ने ठाणे के घोड़बंदर रोड स्थित कासकर के फ्लैट को सील कर दिया था। उस फ्लैट को अब ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है, ईडी ने फ्लैट के दरवाजे पर एक नोटिस भी लगा दिया है। कासकर ने घोड़बंदर के कावेसर स्थित नियोपोलिस टावर में यह फ्लैट लिया था। इसकी कीमत 75 लाख है। 2017 में कासकर ने फ्लैट बिल्डर सुरेश मेहता और उनकी फर्म दर्शन एंटरप्राइजेज को धमकी दी थी। 15 दिन पहले सील तोड़कर अंदर घुसा था परिवार इस संबंध में ठाणे क्राइम ब्रांच और एंटी एक्सटॉर्शन ब्रांच में मामला दर्ज किया गया था। इकबाल कासकर वर्तमान में जबरन वसूली, धमकी, मनी लॉन्डि्रंग और कई अन्य अपराधों के लिए जेल में सजा काट रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस फ्लैट को ईडी ने सील कर दिया है, उस बिल्डिंग के सदस्यों ने बताया है कि कासकर का परिवार 15 दिन पहले सील तोड़कर घर में दाखिल हुआ था।
बिल्डर पर प्रॉपर्टी अपने नाम करने का दबाव इकबाल कासकर और उसके साथियों, मुमताज शेख और इसरार सईद ने कई व्यापारियों कोधमकाया और उनसे पैसे वसूल खर उनकी संपत्ति जब्त कर ली। बिल्डर पर संपत्ति मुमताज शेख के नाम करने का दबाव बनाया गया। जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत आरोप पत्र दाखिल किया। रंगदारी से जुड़े कई आरोप भी लगे।

Exit mobile version