Site icon World's first weekly chronicle of development news

‘एजुकेट गर्ल्स’ एनजीओ को ‘रेमन मैग्सेसे’ अवॉर्ड

'Educate Girls' NGO gets 'Ramon Magsaysay' Award
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। ‘एजुकेट गर्ल्स’ एनजीओ को 2025 के ‘रेमन मैग्सेसे’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एशिया का यह सर्वोच्च सम्मान पहली बार किसी भारतीय संस्था को मिला है।
यह पुरस्कार ‘एजुकेट गर्ल्स’ को स्कूल बीच में ही छोड़ चुकी लड़कियों को वापस शिक्षा से जोड़ने की पहल के लिए दिया है। इस पहले के चलते अब तक उन्होंने 20 लाख से भी ज्यादा बच्चियों को वापस स्कूल से जोड़ा है।
ये सम्मान पाकर एजुकेट गर्ल्स का नाम सत्यजीत रे, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, किरण बेदी, विनोबा भावे, दलाई लामा, मदर टेरेसा और ऑस्कर विजेता हायाओ मियाजाकी के साथ शामिल हो गया है।
सैन फ्रांसिस्को से लौटकर की
एनजीओ की स्थापना
‘एजुकेट गर्ल्स’ की स्थापना 2007 में सफीना हुसैन ने की थी। वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं और 2007 तक सैन फ्रांसिस्को में काम कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने भारत लौटकर महिला निरक्षरता को दूर करने का बीड़ा उठाया।
सफीना हुसैन ने 1998 से 2004 तक सैन फ्रांसिस्को में चाइल्ड फैमिली हेल्थ इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया। 2007 में वे भारत आ गईं।
अब तक 30 हजार गांवों में किया काम
शुरुआत राजस्थान से करते हुए, ‘एजुकेट गर्ल्स’ ने सबसे पहले ऐसे समुदायों की पहचान की जहां लड़कियों की शिक्षा न के बराबर थी। फिर इन समुदायों की लड़कियों का दाखिला स्कूलों में कराना शुरू किया।
2015 में संगठन ने शिक्षा क्षेत्र में दुनिया का पहला डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड (डीआईबी) शुरू किया। इसका मतलब है कि इन्वेस्टर्स डेवलेपमेंट के प्रोजेक्ट को फंड करते हैं और तय आउटकम आने पर उन्हें रिटर्न भी मिलता है। ये पायलट प्रोजेक्ट 50 गांवों से शुरू हुआ और धीरे-धीरे भारत के सबसे वंचित इलाकों के 30,000 से ज्यादा गांवों तक पहुंचा।
‘एजुकेट गर्ल्स’ ने प्रगति ओपन-स्कूलिंग कार्यक्रम भी शुरू किया, जो 15 से 29 वर्ष की महिलाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने की सुविधा देता है। इसके पहले बैच में 300 बच्चियां थीं, जो अब बढ़कर 31,500 से अधिक हो चुकी हैं।
55,000 से अधिक सामुदायिक वालंटियर्स (टीम बालिका ) की मदद से 20 लाख से ज्यादा बच्चियों को स्कूल वापिस लाने और 24 लाख से ज्यादा बच्चों की बेहतर पढ़ाई में मदद दी है। आने वाले समय में संस्था का लक्ष्य है कि एक करोड़ से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा जाए और शिक्षा के जरिए गरीबी और अशिक्षा के चक्र को तोड़ा जाए।
क्या है रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड
रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने साहस और अलग तरीके से समाज में गहरा बदलाव लाने का काम किया हो। इस साल भारत की ‘एजुकेट गर्ल्स’ के साथ मालदीव की शाहिना अली और फिलीपींस के फादर फ्लावियानो एल. विलनुएवा को भी यह पुरस्कार मिला है।

Exit mobile version