Site icon World's first weekly chronicle of development news

कचरे से बनेगी बिजली, गुजरात के सबसे बड़े संयंत्र का अमित शाह ने किया शुभारंभ

Electricity will be generated from waste, Amit Shah inaugurated Gujarat's largest plant
ब्लिट्ज ब्यूरो

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के सबसे बड़े वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ कर दीया है। 15 मेगावाट की क्षमता वाले इस प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए ठोस कचरे का उपयोग किया जाएगा। अमित शाह ने प्लांट का उद्घाटन करने से पहले इसका निरीक्षण किया और इसके काम करने के तरीके की जानकारी ली। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

कचरा मुक्त बनेगा अहमदाबाद
राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह संयंत्र अहमदाबाद के बाहरी इलाके में पीपलाज गांव के निकट 375 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत स्थापित किया गया है। गुजरात में कचरे से बिजली उत्पादन करने वाला यह सबसे बड़ा संयंत्र है। विज्ञप्ति के मुताबिक, बिजली उत्पादन करने के अलावा, यह संयंत्र शहर को स्वच्छ रखने और प्रदूषण घटाने में भी मदद करेगा। यह संयंत्र शहर में प्रतिदिन निकलने वाले ठोस कचरे में से 1,000 मीट्रिक टन का उपयोग कर 15 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा।

– 375 करोड़ की लागत
– होगा 15 मेगावाट बिजली उत्पादन

30 फीसदी की बढ़ोतरी
इससे पहले अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालयों और सरकारी पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि ये पुस्तकालयाध्यक्ष, लाइब्रेरी प्रेमियों के साथ भावनात्मक संबंध बनाकर किताबों में उनकी रुचि को बढ़ावा दे रहे हैं। इनके प्रयासों से आने वाले दिनों में इन लाइब्रेरिज में पाठकों की संख्या में कम से कम 30 फीसदी की और वृद्धि होने वाली है। शाह ने 2 नवंबर को गुजरात के नए साल के मौके पर लोगों से मुलाकात भी की। इसके लिए थलतेज में सुबह 9 बजे से स्नेहमिलन का कार्यक्रम रखा गया था।

Exit mobile version