Site icon World's first weekly chronicle of development news

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती के योग्यता नियम हुए समान

Eligibility criteria for Kendriya Vidyalaya and Navodaya Vidyalaya recruitment have become the same.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अब योग्यता नियम समान हो गए हैं। अभ्यर्थी अब दोनों ही विभागों के लिए आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, पीजीटी (हिंदी, इंग्लिश, कॉमर्स), टीजीटी (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन) और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन अब केवीएस और एनवीएस ने एक जैसी कर दी है।
नोटिस में कहा गया है, ‘केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना 01/2025 के सन्दर्भ में आवेदकों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि केवीएस तथा एनवीएस ने सहायक आयुक्त, प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर शिक्षक (अंग्रेजी, हिंदी, कॉमर्स), स्नातक शिक्षक (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) तथा कनिष्ठ सचिवालय सहायक के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताओं तथा अनुभव को अब एक समान कर दिया है ताकि आवेदक दोनों संगठनों में एक साथ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकें। जो आवेदक केवल या तो केवीएस एनवीएस में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर पाए थे, उनको ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर के.वि.स. अथवा न.वि.स. (जैसा भी मामला हो) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का एक अवसर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए सीबीएसई, केवीएस तथा एनवीएस की वेबसाइट देखें।
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती निकली हुई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.CBSE.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर एप्लाई कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 की परीक्षाएं 10 और 11 जनवरी 2026 को होंगी। सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केवीएस और एनवीएस टीचिंग नॉन टीचिंग भर्ती को कंबाइन तौर पर आयोजित करेगा।

Exit mobile version