Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंजीनियर के स्मार्ट हेलमेट ने बदली बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था

Rules changed, wearing helmet is mandatory
ब्लिट्ज ब्यूरो

बेंगलुरु। बेंगलुरु की भीड़भाड़ भरी सड़कों पर एक युवा इंजीनियर ने गुस्से या बहस का रास्ता नहीं चुना। रोज दिखने वाले ट्रैफिक उल्लंघनों से परेशान होकर उसने अपने हेलमेट को एआई तकनीक से लैस कर दिया। अब ये हेलमेट पकड़वा रहा सिगनल जम्परों को।

बेंगलुरु के ट्रैफिक से तो हम सभी वाफिक हैं। वहां के ट्रैफिक में सर्वाईव करना इतना आसान नहीं है। ट्रैफिक की इसी समस्या को देखकर जहां आप और मैं झगड़ा कर और थककर वापस आते हैं, वहीं एक युवक ने एआई और अपनी समझ लगाकर इसका तोड़ खोज लिया है। बेंगलुरु की व्यस्त और अव्यवस्थित सड़कों पर, जहां रेड लाइट तोड़ना और गलत डायरेक्शन में गाड़ी चलाना आम बात है, वहीं 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के खिलाफ अनोखा कदम उठाया है। उन्होंने न तो किसी से बहस की और न ही झगड़ा किया, बल्कि तकनीक का सहारा लेकर अपनी समस्या का हल निकाला है।

बनाया ये स्मार्ट हेलमेट
पंकज तंवर ने अपने हेलमेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा लगाया है, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को खुद पहचानता है और सबूत के साथ सीधे ट्रैफिक पुलिस को भेज देता है।

पंकज का यह प्रयोग तब चर्चा में आया जब उन्होंने एक्स पर इसका वीडियो और पूरी जानकारी साझा की।

Exit mobile version