Site icon World's first weekly chronicle of development news

नहीं रहे एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया, पीएम ने जताया शोक

Essar Group co-founder Shashi Ruia is no more, PM expressed grief
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशि रुइया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रुइया का 25 नवंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट पर मुंबई में निधन हो गया। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करवा कर लौटे थे।

शशि रुइया के परिवार में उनकी पत्नी मंजू और दो बेटे प्रशांत तथा अंशुमान हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुइया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह उद्योग जगत के महान शख्स थे। दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया। उनका निधन काफी दुखद है। उन्होंने इनोवेशन और डेवलपमेंट के लिए हाई स्टैंडर्ड स्थापित किए। उनके पास हमेशा कई विचार होते थे। हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

भाई संग मिलकर शशिकांत रुइया ने रखी थी कंपनी की नींव
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने भाई रविकांत रुइया (उर्फ रवि रुइया) के साथ मिलकर साल 1969 में मेटल से लेकर टेक्नोलॉजी तक के कारोबार से जुड़ी कंपनी एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। उन्होंने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में साल 1965 में अपने करियर की शुरुआत की और 1969 में चेन्नई पोर्ट पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण करके एस्सार की नींव रखी। एस्सार ग्रुप आज स्टील, ऑयल रिफाइनिंग, इन्वेस्टिगेशन और प्रोडक्शन, टेलीकॉम, बिजली और निर्माण सहित कई सेक्टर में कारोबार कर रहा है।

फोर्ब्स के मुताबिक, दोनों भाई 13 को अपना भाग्यशाली अंक मानते रहे। भारत को विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनाने वाली संपत्तियों का निर्माण करके, रुइया ने स्थानीय प्रतिभाओं को ऐसे कौशल विकसित करने में मदद की, जो पहले केवल विदेशों में ही उपलब्ध माने जाते थे।

Exit mobile version