Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी में 26 लाख रुपये से अधिक होगी हर व्यक्ति की इनकम

9000 rupees pension will be available every month in Haryana
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। वर्ष 2047 में जब देश स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष मनाएगा, तब तक उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति की सालाना आय आज से 26 गुणा अधिक होगी। सरकार ने 22 वर्ष बाद यूपी की प्रति व्यक्ति आय को 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने के लिए नियोजन विभाग रोडमैप तैयार कराने जा रहा है।
वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर थी। बाद के वर्षों में विकास की धीमी गति के कारण राष्ट्रीय औसत की तुलना में करीब आधी रह गई है।
पिछले आठ वर्षों में विकास की गति में तेजी आने से इसमें कुछ सुधार हुआ है। वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में जो 50.30 प्रतिशत रह गई थी, वह वर्ष 2024-25 में बढ़कर राष्ट्रीय औसत की तुलना में 52.90 प्रतिशत हो गई है।
इन आठ वर्षों में राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में 2.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में देश की प्रति व्यक्ति आय 1,15,224 रुपये थी तब यूपी की प्रति व्यक्ति आय 57,944 रुपये पर थी।
नवीनतम आंकड़े जो वर्ष 2024-25 के हैं, उनमें प्रति व्यक्ति आय का राष्ट्रीय औसत 2,05,324 रुपये है और यूपी की प्रति व्यक्ति आय 1,08,572 रुपये है।
नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय को 26 लाख रुपये तक ले जाने का विस्तृत रोडमैप जल्द तैयार किया जाएगा जिसमें 22 वर्ष बाद राज्य की जनसंख्या क्या होगी उसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास का खाका खींचा जाएगा।

Exit mobile version