Site icon World's first weekly chronicle of development news

एग्जिट पोल : महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को 150-170 सीटों का अनुमान

Exit poll: BJP alliance estimates 150-170 seats in Maharashtra
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान के बाद तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति (बीजेपी+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने का अनुमान जताया है। 5 एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 195 सीटें मिलने का अनुमान जताया वहीं, झारखंड के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है। यानी यहां हेमंत सोरेन सरकार की विदाई का संकेत है। महाराष्ट्र में ग्राउंड पर महायुति और उद्धव-शरद की अगुआई वाले एमवीए में कड़ी टक्क र मानी जा रही थी, लेकिन एग्जिट पोल अलग ही तस्वीर दिखा रहे हैं।

उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। अभी तक आए एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर पर उपचुनाव को लेकर मैट्रीज ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। इसमें एनडीए को बढ़त दी गई है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 9 सीटों में से 7 पर एनडी को बढ़त मिलती दिख रही है। जबकि, सपा 2 सीटों पर लीड कर सकती है।

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को बहुमत
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है। एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को 135 से 150 सीटों का अनुमान जताया गया है। इसी एग्जिट पोल में महायुति के लिए 125 से 140 सीटों का अनुमान है।

झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में इंडी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाया है। इंडी के लिए 53 सीटों का अनुमान है जबकि एनडीए को 25 सीटों का अनुमान है।

Exit mobile version