Site icon World's first weekly chronicle of development news

आमिर खान को राष्ट्रधर्म का मर्म समझाया

Explained the essence of nationalism to Aamir Khan
ब्लिट्ज ब्यूरो

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज से फिल्म अभिनेता आमिर खान ने मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, ये मुलाकात करीब छह घंटे चली। इस दौरान महाराज ने फिल्म स्टार आमिर खान को निज धर्म, राष्ट्रधर्म और सनातन का मर्म का समझाया। आमिर खान को गीता की पुस्तक भेंट कर जगद्गुरु ने पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया।
मुलाकात के दौरान आमिर ने जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य की सभी बातें ध्यान से सुनीं और कहा, राष्ट्र धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से वे बहुत प्रभावित हुए। जगद्गुरु, आमिर खान के बुलावे पर मुंबई स्थित उनके आवास पर गए थे। जहां रात्रिभोज के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। यह मुलाकात करीब छह घंटे तक चली।
कौन हैं स्वामी सतीशाचार्य महाराज?
जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज कानपुर के कल्याणपुर में प्रेमेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं जिन्हें निर्वाणी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और दिगंबर अखाड़ा ने उन्हें जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया है। जगद्गुरु सतीशाचार्य महर्षि महेश योगी परंपरा के वाहक संत के रूप में जाने जाते हैं। जगद्गुरु के रूप में वे देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर धर्म और सनातन का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। जगद्गुरु का कहना है कि फिल्म स्टार्स की बात भी काफ़ी प्रभावी होती है, इसलिए उन्होंने आमिर खान से मिलकर उन्हें गीता की पुस्तक भेंट की और उनसे अपेक्षा भी की कि वे अपनी फ़िल्मों के माध्यम से धर्म की सही छवि प्रस्तुत करें।

Exit mobile version