World's first weekly chronicle of development news

भारत में डिजिटल पेमेंट में बदलावों को फैसर ने सराहा

Facer lauds changes in digital payments in India
ब्लिट्ज ब्यूरो

न्यूयार्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां सिटीबैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन प्रैसर से मुलाकात की और दशकीय सुधारों तथा भारत के भविष्य के मद्देनजर बैंकिंग क्षेत्र पर चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर जानकारी दी। ‘दोनों ने कृषि तथा शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कृत्रिम मेवा (एआई) के इस्तेमाल के साथ-साथ भारत के तेजी से बढ़ते औषधि क्षेत्र पर चर्चा की।’

फैसर ने भारत के डिजिटल भुगतान परिवर्तन के लिए वित्त मंत्री की सराहना की। है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी (एमएसएमई) के लिए परिवेश तैयार करने के वास्ते बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु भारत द्वारा किए गए महत्वपूर्ण सुधारों की सराहना की और कहा कि एमएसएमई को आपूर्ति श्रृंखलाओं का हिस्सा बनाना महत्वपूर्ण है। बैठक में फैसर ने कहा कि व्यापार को सुगम बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से व्यापार प्रक्रियाएं सुचारू होंगी। वित्त मंत्री ने वैश्विक निवेश एवं वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ लॉरिस डगलस फिक से भी मुलाकात। दोनों ने एनआईआईएफ तथा आईएफएससी गिफ्टसिटी के जरिये वैश्विक निवेशकों के अवसरों के साथ-साथ ग्रीनटेक तथा बैटरी स्टोरेज के वित्तपोषण के अवसरों पर चर्चा की। ब्लैकरॉक भारत में निजी भागीदारों के साथ काम कर रहा है। खासकर बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दे रहा है।

Exit mobile version