Site icon World's first weekly chronicle of development news

मैक्सिको की फातिमा बोश बनीं ‘मिस यूनिवर्स’

Fatima Bosch of Mexico crowned Miss Universe
ब्लिट्ज ब्यूरो

बैंकॉक। मैक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने ‘मिस यूनिवर्स 2025’ का खिताब हासिल कर लिया है। फातिमा बोश 25 साल की हैं। भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंचीं, लेकिन टॉप- 12 में जगह नहीं बना सकीं।
4 राउंड के बाद टॉप-5 में थाइलैंड की भारतीय मूल की प्रवीनार सिंह, फिलीपींस की आतिसा मनालो, वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली, मैक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेस और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे ने जगह बनाई थी। इसके बाद मेक्सिको की फातिमा बोश को विनर घोषित किया गया। प्रवीनार सिंह को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया। फातिमा बोश को ‘मिस यूनिवर्स 2024’ विक्टोरिया थेलविग ने क्राउन पहनाया।
‘मिस यूनिवर्स 2025’ में थाइलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे नंबर पर रहीं।
इस जवाब से मिस यूनिवर्स बनीं
टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के बीच क्वेश्चन-आंसर राउंड हुआ। इसमें फातिमा बोश से पूछा गया- आपके नजरिए से साल 2025 में एक महिला होने की क्या चुनौतियां हैं?
जवाब में फातिमा बोश ने कहा-
एक महिला और मिस यूनिवर्स के रूप में, मैं अपनी आवाज और अपनी शक्ति को दूसरों की सेवा में लगाऊंगी, क्योंकि आज के समय में हम यहां बोलने, बदलाव लाने और हर चीज को साफ नजरिए से देखने के लिए हैं। हम महिलाएं हैं और जो बहादुर महिलाएं आगे बढ़कर खड़ी होती हैं, वही इतिहास बनाती हैं।
गौरतलब है कि 4 नवंबर को सैश सेरेमनी के दौरान ‘मिस यूनिवर्स’ थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इतसराग्रिसिल ने फातिमा बॉश प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा न लेने पर डंबहेड (बेवकूफ) कहा था। जब मिस मैक्सिको ने विरोध किया तो नवात ने सिक्योरिटी बुलाकर उन्हें हॉल से बाहर करना चाहा। ये देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी से निकलने लगीं थीं।

Exit mobile version