Site icon World's first weekly chronicle of development news

सुरक्षा दूत बन कर नदी में डूबते बच्चे को बचाया महिला पुलिसकर्मी ने

Female policeman saved a child drowning in the river by becoming a security messenger
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर महाराष्ट्र पुलिस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी बच्चे के लिए सुरक्षा दूत बनकर सामने आईं। जलगांव में एक 11 साल का बच्चा डूब रहा था। बच्चे को डूबता हुआ देखकर महिला पुलिसकर्मी बिना अपनी जान की परवाह किए नदी में कूद गईं और डूबते बच्चे को बचाने की कोशिश में जुट गईं। बच्चा डूब रहा था और सांस नहीं ले पा रहा था। महिला पुलिसकर्मी ने उसे जोर से पकड़ा और ऊपर की ओर उठाने लगी, ताकि बच्चा जल्द से ही सांस ले सके। महिला कांस्टेबल की सक्रियता ने एक मासूम की जिंदगी को सुरक्षित कर लिया। महिला पुलिसकर्मी के साहस और हौसले की हर तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल, एक बच्चा नदी के पास से जा रहा था। उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही नदी में गिर गया और जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहां मौजूद लोग बच्चे की आवाज को सुनते रहे, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह नहीं की और नदी में छलांग लगा कर बच्चे को बचाने पहुंच गई। बच्चा कनाल्डा नदी में गिर गया था।

ऋषि पंचमी के मौके पर नहाने गए थे लोग
ऋषि पंचमी के मौके पर महर्षि कण्वाश्रम के पास एक नदी तट पर हजारों महिलाएं और बच्चे नहाने और पूजा करने के लिए गए हुए थे।

Exit mobile version