Site icon World's first weekly chronicle of development news

सरयू नदी पर बन रहा फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड

Floating public bathing pool being built on the Saryu River
ब्लिट्ज ब्यूरो

अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में मंदिर पर भगवा ध्वजारोहण के बाद पर्यटन और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी पर आधुनिक फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड का निर्माण करवा रहा है। एडीए के अधिकारी ने बताया कि फरवरी तक श्रद्धालुओं को इसकी सौगात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए है। यह परियोजना धार्मिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक शैली के स्नान की सुविधा प्रदान करेगी।
फ्लोटिंग बाथिंग कुंड के निर्माण की जिम्मेदारी लिटमस मरीन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को सौंपी गई है। एडीए के अधिकारी के मुताबिक, यह फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड 25×15 मीटर के आधुनिक फ्लोटिंग स्ट्रक्चर पर आधारित होगा। इसे पोंटून और उच्च-शक्ति वाली फाइबर सामग्री से बनाया जाएगा। कुंड को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि वह नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के अनुसार स्वचालित रूप से समायोजित हो सकेगा, जिससे हर मौसम में इसकी स्थिरता बनी रहेगी।
इमरजेंसी सपोर्ट बोट : अधिकारी ने बताया कि फ्लोटिंग बाथिंग कुंड के तहत यहां 10 चेंजिंग रूम का निर्माण भी हो रहा है। इनमें पांच चेंजिंग रूम महिलाओं और पांच पुरुषों के लिए रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी बैरियर, रेलिंग, सोलर लाइट, बेंच और इमरजेंसी सपोर्ट बोट की व्यवस्था रहेगी।

Exit mobile version