Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुंबई के मध्य वैतरणा डैम पर बनेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट

solar
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। बालासाहेब ठाकरे मध्य वैतरणा डैम पर बीएमसी पावर प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इससे बीएमसी को कुल 26.5 मेगावाट (हाइब्रिड) बिजली मिलने की उम्मीद है। बीएमसी को उम्मीद है कि इस परियोजना से अगले ढाई साल में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है। मध्य वैतरणा जलाशय से मुंबई को प्रतिदिन 455 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है।

इस झील की कुल भंडारण क्षमता 193530 एमएलडी है। इस परियोजना स्थल पर सौर ऊर्जा और हाइड्रो इलेक्टि्रसिटी के लिए मध्य वैतरणा सोलर हाइड्रो पावर जेनको कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौता किया गया है। बिजली फ्लोटिंग सौर ऊर्जा से पैदा की जाएगी।

कितनी होगी बिजली की कीमत
इस परियोजना से उत्पादित बिजली 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर पर खरीदी जाएगी। फिर इस बिजली को राज्य ग्रिड से जोड़ा जाएगा और महाराष्ट्र राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। साथ ही, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

कितनी बिजली होगी पैदा?
हाइड्रो इलेक्टि्रसिटी संयंत्र स्थल पर 10 मेगावाट के दो जनरेटर के माध्यम से 20 मेगावाट की बिजली पैदा करना संभव होगा। इस परियोजना के लिए सभी पर्यावरणीय और कानूनी मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रोजेक्ट पर कितना खर्च होगा दिसंबर, 2024 तक इसका फाइनल होने की उम्मीद है।

– बीएमसी की 26.5 मेगावाट (हाइब्रिड) बिजली उत्पादन परियोजना
– बीएमसी को होगी सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये की बचत

सौर ऊर्जा उत्पादन
परियोजना स्थल पर कुल 6.5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है। इस परियोजना स्थल पर फ्लोटिंग सोलर तकनीक पर आधारित बिजली उत्पादन किया जायेगा। फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कुल 8.5 हेक्टेयर पानी क्षेत्र पर आधारित होगा।

Exit mobile version