Site icon World's first weekly chronicle of development news

कोहरे का कहर: 30 से ज्यादा ट्रेनें 3 माह के लिए रद

First automobile freight train arrives in Kashmir
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुरादाबाद। कोहरे के कारण तीन माह तक 30 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद कर दिया गया है। इससे रेलवे को ट्रैक सुधार व अन्य विकास कार्यों को करने के लिए समय मिलेगा। ट्रैक पर ब्लॉक लेने में आसानी होगी। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक रेलवे ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का 50 प्रतिशत कार्य पूरा करने का दावा कर रहा है।
साथ ही कवच प्रणाली को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। मंडल में ट्रैक पर डिवाइस लगाने का काम भी तेज होगा। ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के लिहाज से अब तक गाजियाबाद-डासना-पिलखुआ-महरौली तक के सेक्शन को तैयार किया गया है।
वहीं डाउन लाइन पर रोजा-सीतापुर-जंगबहादुर-नेरी रेलखंड में काम पूरा हो गया है। अब पिलखुआ से हापुड़ के बीच और शाहजहांपुर से नेरी के बीच काम चल रहा है। फरवरी के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद अगले वित्तीय वर्ष में हापुड़ से मुरादाबाद और मुरादाबाद से बरेली के बीच कार्य होगा। दूसरी ओर ट्रेनों की टक्क र को रोकने के लिए इंजनों में एंटी कॉलिजन डिवाइस लगाई जा चुकी है। ट्रैक पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और आरएफआईडी लगाने का कार्य बाकी है।
1500 करोड़ के दोनों प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे ट्रेनों के रद्दीकरण का लाभ ले रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों का संचालन कम होने से पटरियों पर होने वाले विभिन्न कार्य सुगमता से हो सकेंगे। एबीएस और कवच का काम तेजी से चल रहा है।

Exit mobile version