World's first weekly chronicle of development news

देश में पहली बार 10 रुपये की पैकिंग में लाए नमकीन

For the first time in the country, snacks were brought in packing worth Rs 10.
ब्लिट्ज ब्यूरो

कानपुर। शहर में पैकिंग खाद्य पदार्थ का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बर्रा दो में रहने वाले संदीप सावलानी ने भी अपने नए आइडिया के चलते कारोबार को नई दिशा दी। माडर्न नमकीन ब्रांड से उत्पाद तैयार करने वाले संदीप ने बताया कि 2022 में देश में पहली बार 10 रुपये के जिपर पैक में नमकीन बेचने की शुरुआत की। इससे कारोबार और बढ़ गया। उनकी पनकी और कानपुर देहात में नमकीन उत्पादों की फैक्ट्री है।

50 से ज्यादा लोगों को दिया रोजगार
पूरी तरह से मशीनों से चलने वाले प्लांटों में 50 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उनका दावा है कि अब थैले स्टाइल में पैकिंग लाए हैं। इसे आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकता है।

Exit mobile version