Site icon World's first weekly chronicle of development news

‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत चार भारतीय फिल्में आस्कर की दौड़ में

Four Indian films, including 'Kantara' and 'Tanvi the Great', are in the running for Oscars.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। ‘एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने घोषणा की है कि कन्नड़ ब्लाकबस्टर ‘कांतारा : ए लीजेंड चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित चार भारतीय फिल्में आस्कर 2026 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार की दौड़ में शामिल है।
इस श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है। अकादमी ने 98वें पुरस्कारों के लिए पात्र फिल्मों की प्रारंभिक सूची जारी की। यह सूची सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत सामान्य श्रेणियों में विचार के लिए पात्र फिल्मों की है और नामांकन की घोषणा से पहले का चरण है। नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। ऋषभ शेट्टी अभिनीत ‘कांतारा’ और
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ के अलावा सूची में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों में बहुभाषी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार’, नरसिम्हा और अभिशान जीविंत की तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रिटेन और भारत के सहयोग से निर्मित राधिका आप्टे अभिनीत हिंदी भाषी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी इस सूची में जगह बनाने में सफल रही है।
एकेडमी के अनुसार, कुल 317 फिल्में 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए पात्र हैं, जिनमें से 201 फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में विचार के लिए आवश्यक अतिरिक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं। हालांकि, प्रारंभिक सूची में शामिल होना नामांकन की गारंटी नहीं है और फिल्मों को अभी अकादमी की मतदान प्रक्रिया से गुजरना होगा। सामान्य श्रेणियों में पात्रता के लिए फिल्मों का अमेरिका के छह महानगरीय क्षेत्रों लास एंजल्स काउंटी, न्यूयार्क सिटी, बे एरिया, शिकागो, डलास-फोर्ट वर्थ और अटलांटा में से किसी एक में सिनेमाघर में प्रदर्शित होना जरूरी है। साथ ही, उन्हें उसी सिनेमाघर में लगातार कम से कम सात दिन तक दिखाया जाना चाहिए। इस बार के आस्कर समारोह में 15 मार्च को कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।

Exit mobile version