Site icon World's first weekly chronicle of development news

बिहार की तकदीर बदलेंगे चार नए एक्सप्रेसवे

Four new expressways will change the fate of Bihar
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में प्रदेश में प्रस्तावित व निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस वे की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि चार प्रमुख परियोजनाओं के तहत 1,575 किमी एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा।

इस पर 84 हजार 734 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। बिहार में इन परियोजनाओं के अंतर्गत 1,063 किमी सड़क का निर्माण होगा। बिहार में निर्माण पर 59 हजार,173 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से राज्य में आवागमन को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के लिए भू अर्जन का काम ठीक ढंग से सुनिश्चित कराएं।

– 59 हजार करोड़ होंगे खर्च
– कवर होगी 1063 किमी की दूरी
Exit mobile version