Site icon World's first weekly chronicle of development news

दिल्ली में मिलेगी नीट व सीयूईटी की फ्री कोचिंग

Free coaching for NEET and CUET will be available in Delhi
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1,63,000 बच्चों को सीयूईटी और नीट प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देने को लेकर एक समझौता ज्ञापन साइन किया गया है। इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे अच्छे कॉलेज में जाएंगे और डॉक्टर और इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा पास कर पाएंगे।
सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भेजने के लिए सरकार ने बिग और फिजिक्स वाला के साथ मिलकर यह समझौता किया है। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन 6 घंटे और कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी।
नीट (एनईईटी) और सीयूईटी की विशेष तैयारी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के छात्रों को नीट 2025 और सीयूईटी 2025 की तैयारी के लिए विशेष ऑनलाइन क्लासेस प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर साइन किए गए हैं ताकि राजधानी दिल्ली के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। वे अच्छे मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकें।’
30 दिन में 180 घंटे की मुफ्त कोचिंग
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, दिल्ली सरकार की एक ऐतिहासिक पहल को आज साकार किया गया है।
इस पहल के अंतर्गत बिग और फिजिक्सवाला नाम की संस्था के साथ दिल्ली सरकार के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने एक एमओयू साइन किया है, जिसमें 30 दिन यानी 180 घंटे की तैयारी छात्रों को नि:शुल्क कराई जाएगी। इसमें प्रतिदिन 3 घंटे की मुफ्त कोचिंग शामिल होगी।’ बीते कुछ समय से राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version