World's first weekly chronicle of development news

उत्तराखंड में शुरू होगी फ्री हेली एंबुलेंस सेवा

Free heli ambulance service will start in Uttarakhand
ब्लिट्ज ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। यह सेवा निःशुल्क होगी और एम्स ऋषिकेश तक मरीजों को शीघ्र पहुंचाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया है। यह सेवा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगी।

इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अति गंभीर रूप से घायल को हेली एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा। बताया गया कि पूरे उत्तराखंड में उपलब्ध यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क होगी और इसका दुरुपयोग न हो, इसके लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे। उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी यह सर्विस उपलब्ध रहेगी।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में हादसा होने पर घायल की स्थिति को खतरे में पाने पर डॉक्टर हेली सर्विस के लिए रिकमेंड कर सकेंगे। अगर मरीज की हालत ऐसी खराब है कि उसे कुछ घंटों के भीतर ही इलाज की जरूरत होगी, तब डॉक्टर की रिकमेंडेशन से हेली एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। यह सर्विस पूरे उत्तराखंड में उपलब्ध रहेगी। प्रदेश से सटे यूपी के कुछ इलाकों में भी हेली एंबुलेंस का लाभ लिया जा सकेगा।

मीनू सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला आपदा प्रबंधन दफ्तर भी हेली एंबुलेंस सेवा के कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे। अगर प्रदेश में कहीं पर भी सड़क हादसा या कोई बड़ी आपदा होती है तो जरूरतमंद को हेली एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर समेत तमाम जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे। एक मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा और यह पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इसके जरिए एक समय में एक ही मरीज को अस्पताल ले जाया जा सकेगा। संजीवनी योजना के तहत शुरू हुई इस सर्विस का एलान सितंबर 2022 में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। अब इसे अमली जामा पहनाया गया है।

संजीवनी योजना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। दोनों ही सरकारें पचास-पचास प्रतिशत के हिसाब के इसका खर्च वहन करेंगी।

Exit mobile version