Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी वालों को राशन कार्ड दिखाने पर ही उत्तराखंड में मुफ्त इलाज

PM Modi opened treasury for 51 lakh people of Bihar
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। यूपी से आने वाले मरीजों को देहरादून के दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में आयुष्मान के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज अब राशन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगा।

आयुष्मान कार्ड की पोर्टल पर डिटेल एवं राशन कार्ड में डिटेल के मिलान के बाद ही मुफ्त इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी के आयुष्मान कार्डों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अस्पतालों में आयुष्मान सोसायटी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। पिछले दिनों काफी केस क्लेम के दौरान इसी वजह से फंस गए थे। दून के अस्पतालों में बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिलों से कई मरीज रोजाना इलाज और ऑपरेशन के लिए भर्ती होते हैं। यूपी के काफी आयुष्मान कार्ड फर्जी बनने और अपात्रों द्वारा मुफ्त इलाज लेने की बात सामने आने पर सख्ती की गई है। उत्तराखंड में सौ से ज्यादा सरकारी एवं करीब डेढ़ सौ निजी अस्पतालों में आयुष्मान की सुविधा उपलब्ध है।

दून अस्पताल के आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. धनंजय डोभाल के मुताबिक यूपी समेत अन्य दूसरे प्रदेशों के आयुष्मान कार्ड धारकों से राशन कार्ड की प्रति लेकर नाम, पता, पिता का नाम आदि डिटेल मिलान कर मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।

दून अस्पताल में 411 मरीजों के इलाज के मामलों में उत्तराखंड आयुष्मान सोसायटी द्वारा लगाई गई आपत्तियों का जवाब डॉक्टरों ने नहीं दिया है। इससे करीब 74 लाख रुपये फंसे हैं। 1800 केस में से करीब 1200 केस क्लेम कर दिए गए हैं। अब इन पर आपत्तियों का डर सता रहा है।

Exit mobile version