Site icon World's first weekly chronicle of development news

समंदर में दुश्मन पर बरसा देगा आग, ऐसा घातक है फ्रिगेट ‘नीलगिरी’ क्लास

Frigate 'Nilgiri' class will rain fire on the enemy in the sea, it is so deadly
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। चीन को सबक सिखाने के लिए भारतीय नौसेना अपनी तैयारियों को तेज रफ्तार देने में जुटी है, वो भी आत्मनिर्भर स्वदेशी जंगी जहाजों से। उसी फेहरिस्त नीलगिरी क्लास की पहला स्टेल्थ फ्रिगेट नीलगिरी जनवरी 2025 में नौसेना में शामिल हो जाएगा। प्रोजेक्ट 17ए के तहत 7 स्टील्थ फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं और सभी समुद्र में लांच किए जा चुके हैं। नौसेना के पूर्व प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा (रिटायर्ड) का कहना है कि नीलगिरी क्लास स्टील्थ फ्रिगेट अपने आप में ही फुल अटैकिंग और डिफेंसिव पैकेज है। ये दुश्मन के जमीनी टार्गेट को भी हिट कर सकता है तो समुद्र में पानी के नीचे दुश्मन की सबमरीन को भी। अपने ऊपर आने वाले मिसाइल अटैक को भी ये आसानी से रोक सकता है। ये फ़्रिगेट भारतीय नौसेना के डेटेरेंस को ब्लू वाटर में और बढ़ाएंगी।

प्रोजेक्ट के 17ए के तहत बनाए जा रहे सभी 7 फ़्रिगेट में 75 फीसदी उपकरण स्वदेशी कंपनियों से लिए गए है। इसका डिजाइन भी स्वदेशी है और स्टील भी । इसका डिजाइन नेवी वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है। 6600 टन वजनी ये फ्रिगेट 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से चल सकता है। एंटी एयर वॉरफेयर के लिए एयर डिफेंस गन और बराक 8 लांग रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल, एंटी सर्फेस और एंटी शिप वॉरफेयर के लिए ब्रह्मोस, एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए वरुणास्त्र और एंटी सबमरीन रॉकेट लांचर से लैस है। ये फ्रिगेट सोनार, कांबेट मैनेजमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शन डिजिटल रडार से लैस है जो कि लंबी दूरी से आने वाले अटैक को डिटेक्ट भी कर सकता है, उसे ट्रैक भी कर सकता है और उसे इंटरसेप्ट भी कर सकता है। इस फ़्रिगेट में 2 हैलिकॉप्टर भी आसानी से लैंड कर सकते है और उन्हें रखने के लिए हैंगर भी मौजूद है।

नौसेना के बेड़े में होंगे 20 गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट
इस वक़्त भारतीय नौसेना के पास स्टेल्थ फ्रिगेट की संख्या की बात करें तो प्रोजेक्ट 11356 के तहत 10 फ़्रिगेट रूस से लिए गए जिनमें तलवार क्लास की 3, उसका फ़ॉलोऑन तेग क्लास की 3 नौसेना में शामिल हैं। गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट तलवार क्लास के फ़ॉलोऑन प्रोजेक्ट में से तुशिल शामिल किया गया है। 3 और आने हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट 17 के तहत 3 शिवालिक क्लास फ्रिगेट नौसेना में शामिल हैं और उसके फ़ॉलोऑन प्रोजेक्ट के नीलगिरी क्लास के 7 फ्रिगेट शामिल होने है। यानी आने वाले समय में भारतीय नौसेना के बेड़े में 20 गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट मौजूद होंगे। प्रोजेक्ट 17 और 17ए के सभी फ्रिगेट के नाम भारत की पर्वत श्रृंखलाओं -शिवालिक, शयाद्री, सतपुड़ा, नीलगिरी, हिमगिरी, तारागिरी, उदयगिरी , दूनागिरी और विंध्यागिरी पर रखे गए हैं।

इन स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ़्रिगेट के नौसेना में शामिल होने के बाद नीले समुद्र में भारत की ताक़त में जबरदस्त इजाफा होगा।

Exit mobile version