Site icon World's first weekly chronicle of development news

फल बेचने वाले की बेटी बन गई सोल्जर

Fruit seller's daughter became a soldier
ब्लिट्ज ब्यूरो

बांका। बिहार के बांका जिले के अमरपुर की रहने वाली रिया कुमारी ने बीएसएफ में कॉन्स्टेबल बनकर अपने परिवार और पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। मुश्किल हालातों से जूझते हुए रिया ने यह सफलता हासिल की है। रिया के पिता फलों की दुकान चलाते हैं। रिया कुमारी बीते दिन बीएसएफ में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गांव लौटी तो गांव के लोगों ने उनका ढोल-बाजे के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया।
वह गांव से बीएसएफ में जाने वाली पहली लड़की हैं। रिया ने बताया कि उन्होंने पहली ही बार में बीएसएफ की परीक्षा पास की है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। रिया कहती हैं, ‘पिताजी ने कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ाया है। बारिश हो या धूप, दुकान चलाकर उन्होंने मेरी पढ़ाई पूरी करवाई।’

Exit mobile version