Site icon World's first weekly chronicle of development news

लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना

Fulfill your dream home in Lucknow
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवासीय भूखण्ड की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एक बार फिर अपनी महत्वाकांक्षी अनंत नगर आवासीय योजना में भूखण्डों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। योजना के तृतीय चरण में कुल 637 आवासीय भूखण्डों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 20 दिसंबर से 12 जनवरी 2026 तक भूखण्डों के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा। पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और पात्र आवेदकों के बीच भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा।
योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जा रही हैं। योजना में बड़े हिस्से में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। वहीं लगभग 130 एकड़ भूमि पर पार्कों और ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। वहीं अनंत नगर योजना में पहले 2 चरणों में 666 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है
जिसमें 22 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराके हिस्सा लिया था। इस बार आकाश खण्ड के 617 और आदर्श खण्ड के 20 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 20 दिसम्बर से पोर्टल लाइव हो जाएगा और लोग 12 जनवरी तक भूखण्डों के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इसमें आवेदन करने के लिए लोगों को एलडीए की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी।
जिसके बाद भूखण्ड के अनुमानित मूल्य की 5 प्रतिशत पंजीकरण धनराशि जमा कराके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के मध्य भूखण्डों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि तृतीय चरण में कुल 637 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है। इसमें 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 57 भूखण्ड शामिल हैं।
अनंत नगर योजना की विशेषताएं
उत्कृष्ट सड़कों का नेटवर्क
130 एकड़ में ग्रीन स्पेस
स्वच्छ जल आपूर्ति
भूमिगत लाइनों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति
ईवी चार्जिंग स्टेशन
सामुदायिक केन्द्र
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
8 जीरो लिक्विड डिस्चार्ज ।

Exit mobile version